पधर के कोटरोपी में विभिन्न मण्डलों व समूहों ने किया पौधरोपण

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत कोटरोपी में पौधारोपण के चलते सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट एंड एक्शन थल्टूखोड़ जिला मंडी द्वारा विभिन्न महिला मंडलों में कोटरोपी, मुशवाहण, कोठी, नागनी, बाड़ी तथा बड़वान की 45 महिलाओं व 7 उत्कृष्ट किसानों द्वारा पौधरोपण कर यहां हुए भूस्खलन को रोकने में सहयोग किया। गौरतलव है कि जुलाई 2017 में यहां बहुत बड़ी त्रासदी हुई थी, जिसमें 48 जिंदगियां भी दफ़न हो गई थी।

सोसायटी फौर रूरल डेवेलपमेंट एंड एक्शन थल्टूखोड़ के संचालक सोबर दत्त ने बताया कि यहां जो भू स्खलन हुआ है उसे रोकने के लिए यहां पौधारोपण अति आवश्यक है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी उरला द्वारा यहां पौधरोपण की इच्छा जाहिर की थी। जिससे हमारे संस्थान ने इसमें सहयोग किया। कार्यक्रम संचालक सोबर दत्त ने बताया कि संस्थान की सोच है कि पेड़ है तो पानी है, पानी है तो जिंदगी है। इस सोच को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान ने विभिन्न संगठनों महिला मंडलो, स्वयं सहायता समूहो, किसान समूहो, युवक मंडलों, देव समीतियों तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानो के सहयोग से क्षेत्र विशेष में पौधरोपण किया जा रहा है। जिसमें अभी तक संस्थान द्वारा करीब 2900 विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे जा चुके हैं। जिसमें देवदार, बान, अमरूद, कचनार, दाडू, आम, लीची, संतरा, नींबू, हर्ड, बहेड़े व आमला प्रजाति के पौधे रोपे गए।

इस पौधरोपण के लिए जी सेतु कार्यक्रम संचालक द्वारा भी वन विभाग व उद्यान विभाग पद्धर का आभार व्यक्त किया । सोबर दत्त ने बताया कि आयोजित इस पौध रोपण कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी उरला शिवम रत्तन व उनके सहयोगियों डिप्टी रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड वन मित्र तथा माली का विशेष सहयोग रहा। महिला मंडल में हेमाकली सपना देवी,  निशा देवी, उर्मिला देवी, अंजलि, मनसा देवी, अंजना देवी, कमलेश कुमारीं, गीता देवी, राम देइ, रूमला तथा समाजसेवी रोशन का विशेषरूप से योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *