सुरभि न्यूज़
परस राम भारती, बंजार (कुल्लू)
जिला कुल्लू उपमंडल बंजार के बठाहड़ क्षेत्र में कुवनी गांव पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। इस गांव में 7 परिवारों के करीब 40 सदस्य रहते है। जिन्होंने खतरे को भाम्पते हुए गांव छोड़ कर सुरक्षित जगह पर शरण ले ली है।
बठाहड़ से सरूट बशलेउ दर्रा के लिए निर्माणाधीन सड़क जो कुवनी गांव से होकर गुजरती है, जिसमें आजकल भारी बारिश के कारण बहुत भुसखलन हो रहा है। आज गांव वासिओं ने देखा कि कुवनी के पीछे से निकली सड़क पर भूसखलन हो रहा है, कुछ बड़े पत्थर सड़क के पीछे से खिसक कर टिक गए है, जबकि एक बड़ी चट्टान में दरारे आ चुकी है जो कभी भी गिर सकती है। इस चट्टान के गिरने से कुवनी गांव में भारी जान माल की क्षति हो सकती है।
ग्रामीणों दरवारी लाल, कुरमदत, रपिंदर, गोलू, हिम सिंह, श्याम लाल और रिंकू आदि ने बताया कि इनके गांव के पीछे सड़क के ऊपर एक बड़ी चट्टान में दरारें आ गई हैं, जिससे ग्रामीणों को खतरा हो गया है यदि यह चट्टान खिसकती है तो इनके जान माल का बहुत नुकसान हो सकता है। इन्होंने बताया कि इस खतरे को देखते हुए लोगों ने गांव छोड़ दिया है, जबकि पशु गांव में ही है। इन सबने सुरक्षित जगह पर शरण ले ली है।
ग्रामीणों ने शासन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारिओं से अपील की है कि उनके गांव को तुरंत सुरक्षित किया जाए क्योंकि इस चट्टान के पीछे दरार आने से गांव पर खतरा मंडरा रहा है। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द मौके का जायजा लेकर प्रभावित लोगों के लिए जरुरी सुरक्षा उपाय किए जाए।