सुरभि न्यूज़
फरीदाबाद, हरियाणा : 03 अगस्त
सुप्रकाश अधिकारी, निदेशक (तकनीकी), एनएचपीसी ने नई दिल्ली में नेपाल सरकार के निवेश बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सुशील ग्येवली से मुलाकात की। बैठक के दौरान एनएचपीसी के कार्यापालक निदेशक (एसबीडी एंड सी),
रजत गुप्ता और कार्यपालक निदेशक (एचओडी- नेपाल परियोजनाएँ) रजनीश अग्रवाल भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अधिकारी ने उन्हें एनएचपीसी नेपाल परियोजनाओं यानी वेस्ट सेती (800 मेगावाट) और एसआर-6 (460 मेगावाट) जलविद्युत परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
उन्होंने वेस्ट सेती जलविद्युत परियोजना के लिए परियोजना को व्यावसायिक रूप से सुकर बनाने के लिए रियायतों को अंतिम रूप देने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि जनवरी 2026 तक कार्यान्वयन शुरू करने के लिए परियोजना विकास समझौते पर हस्ताक्षर करने में सुविधा हो।
सीईओ, आईबीएन ने परियोजना को तकनीकी मंजूरी देने पर सहमति व्यक्त की और एनएचपीसी द्वारा प्रस्तुत अंतिम डीपीआर में दी गई पूर्णता लागत को कम करने के तरीकों का पता लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने सुझाव दिया कि परियोजना का आंशिक ऋण वित्तपोषण घरेलू ऋण देने वाली संस्थाओं/ बैंकों के संघ द्वारा डीपीआर में वित्तीय गणना में ली गई ब्याज दरों से कम ब्याज दरों पर किया जा सकता है। बैठक के दौरान रजत गुप्ता, कार्यपालक निदेशक (एसबीडी एंड सी) और रजनीश अग्रवाल कार्यपालक निदेशक (एचओडी- नेपाल परियोजनाएं) भी उपस्थित रहे।