सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 4 अगस्त
अखिल भारतीय कोली समाज पंजीकृत नई दिल्ली की सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप के निर्देशानुसार 1अगस्त से 31 अगस्त तक राष्ट्रवापी सदस्य्ता अभियान पर्व शुरू किया गया है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश कोली समाज जिला कुल्लू इकाई द्वारा भी रविवार को सावन के इस पवित्र महीने में मशगांव से पौधरोपण कार्यक्रम के साथ इस अभियान का आगाज कर दिया है।
जिला कुल्लू कोली समाज के अध्यक्ष डी.आर.आनंद द्वारा रविवार को मशगां गांव में एक पौधरोपण और सदस्य्ता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव के लगभग 70 लोगों महिलाओं और युवाओं ने पौधे लगाए और समाज की सदस्यता लेने के कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी.आर.आनंद ने कहा कि यह अभियान किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि बिखरे हुए पूरे कोली कुनबे को एकजुट करने और समाज के विकास के लिए सब का उतरदायित्व है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने की अपील की है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम सब मिलकर साथ चलें तो यह अभियान कोली समाज के लिए एक नई दिशा तय करेगा। इन्होंने अपने विचार सरल और प्रेरणादायक तरीके से रखे। इस मौके पर समाज की महिलाओं की भागीदारी और उनका उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग देंगे। इस दौरान करीब 40 नए लोगों ने अखिल भारतीय कोली समाज की स्थाई सदस्यता ग्रहण की है।

हिमाचल प्रदेश कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमर चन्द शलाठ ने बताया कि अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप के निर्देशानुसार अनुसार समूचे भारत वर्ष में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान पर्व चलाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से भी इसका आगाज हो चूका है। इन्होंने बताया कि प्रदेश के छह जिलों में कोली समाज की कार्यकारिणी गठित है, इन जिलों के हर ब्लॉक और पंचायत व गांव स्तर तक कोली समाज को एकजुट करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। इन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में आयोजित सदस्यता पर्व अभियान और पौधरोपण कार्यक्रम का एक सफल और सकारात्मक आगाज़ रहा है।