कुल्लू। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-1 कुल्लू विमल प्रकाश ने सूचित किया है कि 11/0.440 केवी सब-स्टेशन सरवरी व एलटी लाईनों की आवश्यक मुरम्मत तथा रख-रखाव कार्य के चलते 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक समस्त सरवरी तथा सुल्तानपुर में विद्युत आपूति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
2021-04-23