सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
विधानसभा क्षेत्र की जनता को अपने जिला मुख्यालय कुल्लू आने जाने में पिछले लगभग दो महीने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। एन एच 305 लुहरी से ओट सड़क कभी बानीगाड, फ्लैल नाला व कोटनाला तो कभी टांगू नाला में भूस्खलन होने से यातायात के लिए अक्सर बाधित हो रहा है।
एनएच प्राधिकरण के लिए कंडुगाड के पास फ्लैल नाला में आये दिन हो रहे भूस्खलन के कारण खासी परेशानी का सबब बना हुआ है। यहां हर रोज पहाड़ी से मलवा और पथर गिरने का क्रम जारी है। जिस कारण नैशनल हाई वे 305 पर वाहनों की आवाजाही तो बन्द है ही ।
बड़ी बात ये कि यहां से राहगीरों का पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। जबकि मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सेकडो छोटे वाहनों को दूसरे सम्पर्क मार्ग से चलाया जा रहा है।
आउटर सिराज एसोसिशन कुल्लू के सदस्य कुलदीप, राजेश, दलीप, लालचंद, रूपला ल, ओम प्रकाश, तेजेन्द्र शर्मा तथा सोनू ठाकुर का कहना है कि एनएच 305 को जल्द ठीक किया जाए। दो महीने का समय बीत चुका है मगर यातयात पूर्ण रूप से शुरू नही हो पा रहा है।
जब तक मुख्य मार्ग सही ढंग से ठीक व सुरक्षित नही हो जाता है तब तक दूसरे मार्ग से गाड़ियां भेजी जाए। वैकल्पिक मार्ग को भी ठीक किया जाए जिस पर बसें भी चल सके।
आउटर सिराज एसोसिशन ने सरकार को लिखित मांग पत्र भी भेजा है। जिसमें सड़कों की दशा को सुधारने और ट्रैफिक समस्या को ठीक करने की भी मांग की गई है।