सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने आज शतकवीर मतदाताओं को उनके घर-द्वार पहुंचकर सम्मानित किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शतकवीर वरिष्ठ नागरिकों को शाल, टोपी व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में एक सौ वर्ष की आयु पूरे कर चुके कुल ऐसे 17 वरिष्ठ मतदाता हैं।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र 90 योरा में 102 वर्षीय मातो बीबी के घर पहुंचकर उन्हें शॉल, टोपी व मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रशस्ती पत्र से सम्मानित भी किया।
इसके अतिरिक्त 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के कुल 4200 तथा 853 दिव्यांग मतदाताओं को भी संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से उनके घर-द्वार पहुंचकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर को विशेष ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिन पात्र नागरिकों के नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुए हैं ऐसे पात्र नागरिक निर्धारित प्रपत्र भरकर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा सकते हैं।
इसके अलावा निर्धारित प्रपत्र भरकर मतदाता सूची से नामों को हटाया या फिर शुद्धिकरण भी किया जा सकता है। साथ ही लोग अपने नाम की मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि भी कर सकते हैं।