सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
उपमंडल आनी व साथ लगते करसोग क्षेत्र में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कें अभी तक बहाल न होने से ग्रामीणों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा। सबसे अधिक सबसे विकट परिस्थितियों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में पेश आ रही है।
आनी के साथ लगते करसोग क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत तुमन के गाँव तुमन में सड़क सुबिधा बहाल न हो पाने के कारण एक गंभीर रोगी नूपा राम को ग्रामीणों द्वारा पलंग में उठाकर 3 किलो मीटर दूर शकैलड़ मुख्य सड़क तक लाना पड़ा और वहाँ से 108 एम्बुलेंस के द्वारा आनी अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया।
ग्रामीण राजू शर्मा, सोम कृष्ण, रमेश, नरसिंह दास, धर्म पाल, सेस राम, राकेश शर्मा, चुन्नु तथा पंच सोनू शर्मा का कहना है कि तुमन गाँव को जोड़ने बाली शकैलड़ से तुमन सड़क हाल ही में हुई भारी वर्षा से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। जो पिछले लगभग दो माह से अब तक बहाल नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को बहाल करने के लिए हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा मशीनरी लगाई गई है, मगर सड़क को खोलने का कार्य कछुआ गति से चलने के कारण सड़क जल्द बहाल नहीं हो पा रही है। जिससे ग्रामीणों को दिनचर्या में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क को जल्द बहाल करने की मांग उठाई है।