एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क ने हिमाचल दस्तक के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत, न्यूज़ कंटेंट चुराने  का लगाया आरोप 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

शिमला/नाहन, 24 नवम्बर

हिमाचल प्रदेश में सोशल मीडिया के बढते चलन के चलते समाचारों की चोरी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। जिसके तहत अधिकृत साइट से चोरी हुई खबरों को लेकर एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने इसके खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला ले लिया है। एमबीएम प्रबंधन ने वीरवार को सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त को शिकायत पत्र सौंप कर हिमाचल दस्तक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है, ताकि मूल कंटेंट सृजित करने वालों को राहत मिल सके।

शिकायत पत्र सौंपने से पहले प्रबंधन ने कानूनी राय भी ली है। हालांकि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन कार्रवाई न होने पर प्रबंधन द्वारा अदालत का दरवाजा खटखटाने की भी पूरी तैयारी कर ली गई है।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल दस्तक ने 22 नवंबर की सुबह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की अधिकृत साइट से समाचार को कॉपी व तस्वीरों को डाउनलोड किया। इसके बाद हिमाचल दस्तक के फेसबुक पेज से समाचार को एक दर्जन से अधिक वेबसाइट्स व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया जाने लगा। आपको बता दें कि हिमाचल के नामी समाचार पत्र हिमाचल दस्तक द्वारा दूसरी जगह से कंटेंट को कॉपी करने के बाद अपने मीडिया हाउस के लिए जमकर मार्केटिंग की जाती है।

उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त ने कहा कि तुरंत ही शिकायत को थाना प्रभारी को भेजा जा रहा है। ये थाना प्रभारी का ही अधिकार क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

इसी बीच एमबीएम न्यूज नेटवर्क के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र कालरा ने ये स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में पुलिस की ढील को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिकायत के साथ पुलिस को कॉपीराइट एक्ट व आईटी एक्ट की प्रतिलिपियां भी सौंपी गई हैं।

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ गुजरात में टिप्पणी की थी, लेकिन देश भर में मामले दर्ज हुए थे। लिहाजा, ऐसा नहीं है कि पुलिस संगीन मामले में एफआईआर की टालमटोल कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *