अयोग्य घोषित विधायकों की पेंशन होगी बंद, देश में होगा ऐसा पहला कानून 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

शिमला, 05 सितम्बर

सीएम सुखविंदर सुक्खू ने मंगलवार को सदन में एक विधेयक प्रस्तावित किया था, जिसमें संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत अयोग्य घोषित पूर्व विधायक की पेंशन बंद करने का प्रावधान है। हिमाचल विधान सभा में इस विधेयक की चर्चा होने के बाद यह महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुआ है।

इस विधेयक के पारित होने के बाद, यह राज्यपाल को मंजूरी लिए भेजा जाएगा। यदि राज्यपाल से मंजूरी मिल जाती है, तो यह विधेयक कानून का रूप ले लेगा। अयोग्य घोषित विधायकों की पेंशन बंद करने का यह देश में ऐसा पहला कानून होगा।

विपक्ष ने कहा कि इस विधेयक को बदले की भावना से लाया गया है। यह विधेयक दल बदलने की समस्या को रोकने के लिए उठाया गया है, जो हिमाचल प्रदेश में एक प्रमुख मुद्दा है।

यह विधेयक विधानसभा सदस्यों के भत्ते एवं पेंशन अधिनियम 1971 में संशोधन का प्रस्ताव करता है, जो कि पूर्व विधायकों की पेंशन को बंद करने के लिए है। यह कदम राज्य की राजनीति में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है

इस विधेयक को मंजूरी मिलाने से गगरेट से पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो की पेंशन बंद हो जाएगी। पेंशन के अधिकार से वंचित होने के बाद इनके द्वारा अब तक ली गई रकम की भी रिकवरी होगी।

धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, सुजानपुर से पूर्व विधायक राजेन्द्र राणा और लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर की इस टर्म की पेंशन भी रुक जाएगी।

प्रस्तावित बिल के अनुसार, जिन्हें संविधान की 10वीं अनुसूचित के हिसाब से अयोग्य घोषित किया गया है। उनसे 14वीं विधानसभा के कार्यकाल (दिसंबर 2022 से फरवरी 2024) की रकम की रिकवरी की जाएगी। साभार – अभी अभी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *