खेत खलियान : किसान उत्पादक संघ कुंगश ने स्थापित की मृदा परीक्षण लैब, अब किसान घर द्वारा कम दामों में कर पाएंगे मिट्टी की  जांच

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी के जांजा क्षेत्र के बागबान अब घर द्वार पर ही अपने खेत की मिट्टी की जांच कर पाएंगे। दि जांजा बैली किसान उत्पादक संगठन कुंगश ने मिट्टी परीक्षण लैब को स्थापित कर, इसे किसानों की सुबिधा के लिए खोल दिया है। संघ के अध्यक्ष लच्छी राम ठाकुर ने लैब का उदघाटन करते हुए कहा कि मिट्टी परीक्षण लैब क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। जिससे  क्षेत्र के किसानों को घर द्वार यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
किसान उत्पादक संघ कुंगश के अध्यक्ष लच्छीराम का कहना है कि इस प्रयोगशाला  में 14 मृदा मापदंडो का मूल्यांकन होगा। मृदा परीक्षण लैब में इस्तेमाल की जा रही प्रौद्धोगिकी आईसीएआर द्वारा अनुमोदित है। जिसमें कार्बन, नाईट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाशियम, जिंक, सल्फर, बोरोन, कॉपर, आयरन, मैगनीज, इलेक्ट्रिकल संवहनशीलता चूने और जिपसम की आवश्यकता के बारे में भी बताया जाएगा। किसान उत्पादक संघ कुंगश के अध्यक्ष लच्छीराम, सीइओ विनोद ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के किसानों के लिए मृदा परीक्षण केंद्र कुंगश वरदान साबित होगा।
इसमें किसानों के सदस्यों को भारी रिहायत से भी कम पर मृदा सैंपल का परीक्षण करवाया जाएगा। आजतक क्षेत्र के लोगों को मिट्टी की जांच करवाने के लिए दूर.दूर तक जाना पड़ता था अब क्षेत्र के लोगों की मिट्टी की जांच घर द्वार मिलेगी। संगठन के जितने भी किसान हैं उनकी मिट्टी के सैंपल निशुल्क एकत्र किए जाएंगे। जबकि जो संगठन के सदस्य नहीं है या दूर दराज के किसानों को सैंपल स्वयं मिट्टी जांच केंद्र तक लाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *