जिला लाहौल स्पीति की 45 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का किया आयोजन – राहुुल कुमार

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 21 दिसम्बर
जिला लाहौल स्पीति की 45 ग्राम पंचायतों में  स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। उपायुक्त राहुल कुमार ने ग्राम पंचायत युरनाथ से इस अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर एस डी एम रजनीश शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी व महिला मण्डल की महिलाएं, युवक मंडल व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। उपायुक्त व अन्य अधिकारी इस दौरान केलांग, खंगसर, सिस्सू तथा कोकसर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए और इस दौरान लगभग 15 क्विंटल के करीब कचरा एकत्रित किया जिसे उचित निस्तारण के लिए भेजा जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया की ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक कचरा संग्रहरण-सह-पृथक्करण शैड स्थापित किये जा रहे हैं और अब तक 32 ग्राम पंचायतों में संग्रहण-सह-पृथक्करण शैड स्थापित कर कार्याशील हो गए है जिन में ठोस प्लास्टिक कचरा,प्लास्टिक व कांच की बोतलें,प्लास्टिक थैलियां और धातु को अलग अलग रखने की सुविधा मौजूद हैं। उपायुक्त ने लोगों एवं होम स्टे संचालकों तथा होटल मालिकों व हित धारकों से भी आवाहन किया है जिला में पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए कचरा एकत्रीकरण के उपरांत इन शैडो में अलग-अलग खानों में ही डाले। ताकि प्लास्टिक कचरे के उचित निस्तारण के लिए समय व श्रम की बचत हो सके। उन्होंने कहा कि हर 15 दिन के बाद प्लास्टिक कचरा व धातु को विलिंग और कोकसर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट सेंटर के प्लांट में उचित निस्तारण के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर महीने संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर फॉलो आप भी लिया जाएगा। उपायुक्त राहुल कुमार ने यह भी कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और इसे बनाए रखना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। उन्होंने यह भी कहा  कि वे इस स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में मदद करें। स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जिसे हमें अपनाना चाहिए। स्वच्छता एक सामूहिक प्रयास का परिणाम है। जब हम सभी मिलकर अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखने का प्रयास करेंगे, तो हम एक स्वस्थ और खुशहाल समाज का निर्माण कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *