मनाली विंटर कार्निवाल में हिमाचल बिजली बोर्ड की झांकी ने स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने का दिया संदेश

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

मनाली/ कुल्लू

सोमवार से शुरू हुए मनाली शरद उत्सव विंटर कार्निवाल में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इस वर्ष झांकी का मुख्य विषय घरेलू उपभोक्त्ताओं द्वारा स्वेच्छा से बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को छोेडने पर आधारित थी।

बिजली बोर्ड की इस झांकी में बिजली बोर्ड की स्वेच्छा से बिजली बिलों पर सब्सिडी छोड़ने संबंधित योजना को आकर्षक तरीके से दर्शाया गया था। झाकी के पृष्ठ भाग में मुख्यमंत्री की इस बारे में अपील थी। झांकी के सामने वाले हिस्से में सब्सिडी छोड़ने के परिणाम स्वरूप प्रदेश में आर्थिक विकास की बात कहीं गई थी।

पिछले भाग में स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ को बिजली सब्सिडी छोड़ते दर्शाया गया था। झांकी से बिजली सब्सिडी छोड़ने संबंधी नारे लगाए जा रहे थे। झांकी को न केवल स्थानीय लोगों ने बल्कि पर्यटकों ने भी सराहा। बिहार से आए नारायण सिंह लोगों को बताते नज़र आए की इस तरह के प्रयासों से कोई भी प्रदेश जहाँ आत्म निर्भर हो सकता है। वहीं, नागरिकों को उनके प्रदेश के बारे कर्तव्यों के बारे भी अवगत करवाता है।

उन्होंने प्रदेश के स्वेच्छा के इस निर्णय को सराहा। झांकी मनाली के सर्किट हाउस से बाजार स्थित हडिंबा माता मन्दिर तक अपनी परेड में आकर्षण का केन्द्र बनी रही। झांकी बारे जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के सलाहका अनुराग पराशर ने बताया कि झांकी का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को बोर्ड द्वारा चलायी जा रही इस योजना बारे जानकारी देना था। जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना को अपनाकर राज्य सरकार के इस निर्णय में भागीदार बन सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *