दो  पंचायतों के ढाई हजार लोगों को मिलेगी सुविधा, पैदल पुल पुनर्निर्माण हेतु 8 लाख रु0 की धनराशि जारी-सुरेंद्र शौरी

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़, कुल्लू

उपमन्डल बंजार के सरची व नोहंडा पंचायतों को गुशैनी में जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त पैदल पुल का पुनर्निर्माण जल्द शुरु किया जाएगा। विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेन्द्र शौरी ने जानकारी देते हुए कहा कि लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़े इस पुल के नवनिर्माण के लिए 8 लाख रु0 की राशि स्वीकृत कर दी गई है। दो पंचायतों के ढाई हजार से अधिक ग्रामीणों को इस क्षतिग्रस्त पुल के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। साल भर से भी
ज्यादा समय से बंद पड़े पुल के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए बीडीसी सदस्या लीला देवी, प्रधान पंचायत नोहंडा, अंकुश शलाठ, उपप्रधान प्रेम सिंह, वार्ड पंच प्रेमलता प्रधान पंचायत सरची रमेश्वरी देवी, उपप्रधान सुरेन्द्र, पूर्व प्रधान जीवन लाल, सुमित, आशु, तेजप्रताप, तिलक राज शर्मा, भगवान दास, राम लाल, इन्द्र सिंह आदि ग्रामीणों ने युवा विधायक बंजार का आभार जताया है।