पार्वती 3 पावर स्टेशन ने एनएचपीसी सैंज आवासीय परिसर में किया उद्यान का विकास

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज कुल्लू। पार्वती 3 पावर स्टेशन ने सैंज स्थित एनएचसीपी आवासीय परिसर में मौजूद उद्यान में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाकर उद्यान को नया रूप प्रदान किया है। 10 अप्रैल को पावर स्टेशन के महाप्रबंधक बिक्रम सिंह ने महाप्रबंधक कोमल कुमार, संजीव कुमार गुलेरिया, उप महाप्रबंधक शैलेंद्र वैद्य, वरिष्ठ प्रबंधक बिजय सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, पावर स्टेशन के अन्य अधिकारियों और आवासीय परिसर के निवासियों के बीच इस नव.विकसित उद्यान का उदघाटन किया। इस अवसर पर बिक्रम सिंह ने कहा कि सैंज जैसे दुर्गम क्षेत्र में झूलों से सुसज्जित यह उद्यान एनएचपीसी की पार्वती 3 परियोजना, पार्वती 3 पावर स्टेशन, केन्द्रीय विद्यालय, सैंज तथा सीआईएसएफ परिवार के बच्चों सहित आसपास के क्षेत्र के बच्चों के लिए काफी उपयोगी होगा। पावर स्टेशन द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चय ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।