काँग्रेस कमेटी कुल्लू ने मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती 

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विधानसभा काँग्रेस कमेटी कुल्लु ने भीमराव अंबेडकर  की जयंती मनाई गई। विधायक  सुंदर सिंह ठाकुर  ने सर्वप्रथम डॉ भीमराव अम्बेडकर  को श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद करते हुए कहा कि वे एक महान व्यक्ति थे। भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर का कहना था कि शिक्षित बनो और संघर्ष करो। डॉ आंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत, समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता और आधुनिक राष्ट्र के शिल्पकार थे। उनके सामाजिक विपरीत के मिशन के केंद्र में समाज के कमजोर, श्रमिक, महिलाएं थीं, जिन्हें वे शिक्षा और संघर्ष से सशक्त बनाना चाहते थे। उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य था समाज के शोषित वर्गों को न्याय दिलाना, जिसके लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। दरअसल, उनकी कल्पना के समाज की रूपरेखा समता और बन्धुत्व की नींव पर आधारित थी। उन्होंने समाज में विद्यमान रूढ़िवादी मान्यताओं और बाधाओं को समूल नष्ट करने का स्वप्न देखा। वे सबसे वंचित तबको को समाज की प्रयोजनों पंक्ति पर सक्षम देखना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने आजीवन प्रयत्न किया। ऐसे लोग मर कर भी दिलों में ज़िंदा रहते हैं। कांग्रेस कमेटी कुल्लु के पदाधिकारियों ने के महासचिव संजय गुप्ता, राजेश कुमार , तेजा ठाकुर,
लोमेश शर्मा, सेवादल प्रभारी बनारसीदास, पूर्ब प्रमुख पीजी पंचायत, छत्तीसगढ़ नक्सल कैंपस महासचिव ऋषव ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया।