आनी में कोरोना के दो नए मामले पॉजिटिव बीएमओ डॉ वीपी मैहता बोले साबधानी बरतें जनता

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ आनी(सी आर शर्मा) स्वास्थ्य खण्ड आनी में हालांकि कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है। मगर इक्का दुक्का नए पॉजिटिव मामलों का क्रम अभी भी जारी है। बीएमओ आनी डॉक्टर बीपी मैहता ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य खण्ड आनी के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुर्वेद केंद्रों पर रैट ई तहत कुल 60 सैम्पल लिए गए, जिसमें से दो केस कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं जिन्हें आवश्यक दवाओं के साथ होम आईसोलेट कर दिया है। डॉ मैहता ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। बाबजूद इसके जनता सरकार की ढील को लेकर लापरवाही न बरतें।कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग के आवश्यक दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें। मास्क का नियमित प्रयोग करें। एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें और अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं। उन्होंने कहा कि आपसी समझदारी और जागरूकता ही इस महामारी से बचने का उपाय है। हालांकि कोरोना महामारी से बचाव को अब सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशानुसार बिना स्लाट बुकिंग के ही विभिन्न केंद्रों पर बैक्सीनेशन अभियान जोरों से छेडा गया है जिसमें लोग बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *