कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। ग्राम पंचायत हलाण-2 के तहत पतलीकूहल से पानकोट संपर्क मार्ग पर टायरिंग न होने के कारण लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे व सड़क उबड़-खाबड़ होने के कारण वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं व बीमार लोगों को वाहनों में सफर करना जोखिम भरा है। कुछ ही दिनों में सेब सीजन प्रारंभ होने वाला है लेकिन सड़क की खस्ताहालत के चलते किसानों व बागवानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वर्षा के बाद सड़क पर चलना और भी जोखिम पूर्ण हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क को पक्का करने के लिए विभाग वजट का प्रावधान करें क्योंकि पिछले कई वर्षों से लोग इस सड़क को पक्का होने की राह देख रहें हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना र्कयू में दी ढील के बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक हो रही है और सड़क की हालत पतली हो रही है कि वाहन चलाने में दिक्कत आ रही है। लोगों ने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है इस सड़क की हालत को शीघ्र अति शीघ्र सुधारने का प्रबंध करें ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों को कहना है कि 15 जुलाई से सेब सीजन की शुरूआत होने लगती है और सड़क पर फल से लदे वाहनों को खड्डों से गुजर कर वाहनों को चलाना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय विधायक व मंत्री से भी आग्रह किया है क्षेत्र की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर इसकी टायरिंग करवाने के विभाग को आदेश दें ताकि जोखिम न उठाना पड़े।
2021-06-30