कुल्लू तथा आनी उपमण्डलों के पटवार वृतों में की जाएगी अंशकालीन कर्मियों की भर्ती, 31 अगस्त तक करें आवेदन

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला के कुल्लू तथा आनी उपमण्डलों के विभिन्न पटवार वृतों में अंशकालीन कर्मियों की सीधी भर्ती की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि कुल्लू के पिछलीहार, चैपारसा, गड़सा, जरी, सोसन, मनीकर्ण व शाट वृतों में 7 पदों के लिए जबकि आनी उपमण्डल के डिंगीधार वृत के लिए एक पद भरा जाएगा। चतुर्थ श्रेणी के अंशकालीन कर्मी के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या इसके समतुल्य जबकि आयुसीमा पहली जनवरी, 2021 को 18 से 45 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। अंशकालीन कर्मी को 4100 रुपये प्रति माह की दर से मानदेय प्रदान किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 सांय चार बजे तक है।
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र पर संबंधित दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियां व्यक्तिगत रूप से अथवा डाकघर के माध्यम से संबंधित एसडीएम के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के लिए निर्धारित प्रपत्र तथा मापदण्ड जिला प्रशासन कुल्लू की वैबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं अथवा संबंधित एसडीएम कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। अधूरे अथवा निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *