कोविड के चलते अधिक मतदाता वाले केंद्रों पर 10 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ आनी। प्रस्तावित मंडी लोकसभा उपचुनावों के लिए आनी विधानसभा क्षेत्र में 10 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 950 से अधिक है इसलिए कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इसके साथ सहायक मतदान केंद्र बनाने को लेकर एआरओ/एसडीएम आनी कुलदीप पटयाल ने ये आदेश जारी किए हैं। मतदान के दौरान भीड़ भाड़ वाली स्थिति में मतदाताओं को कोविड नियमों के चलते इन केंद्रों पर मतदान में अब आसानी होगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन, राजकीय उच्च विद्यालय जमेड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला च्वाई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहर, राजकीय माध्यमिक पाठशाला ठैंश, राजकीय उच्च विद्यालय सराहन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डीम (नया भवन), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरगा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला थाचुआ तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रेमू में ये सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *