कॉलेज छात्रों की समस्याओं को लेकर थाना प्रभारी व अड्डा प्रभारी से मिली पीटीए कमेटी

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। राजकीय महाविद्यालय आनी की नवनिर्वाचित पीटीए कमेटी ने अध्यक्ष पप्पू सत्या की अध्यक्षता मेँ मंगलवार को कॉलेज छात्रों की समस्याओं को लेकर थाना प्रभारी और  एचआरटीसी के अड्डा प्रभारी रमेश गुप्ता से मुलाकात की।अध्यक्ष पप्पू सत्या ने थाना प्रभारी के श्यान में लाया कि प्रातः 9 बजे  राजकीय महाविद्यालय आनी के छात्र जब परिवहन बसों में कॉलेज को मिकलते हैं. तो दोहरीमोड से हरीपुर के बीच अक्सर  गाड़ियों का जाम लगने से छात्रों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है औए ऐसे में उनकी सुबह की कक्षाएं मिस हो रही हैं।अध्यक्ष पप्पू सत्या ने थाना प्रभारी से आग्रह किया कि जाम की समस्या के समाधान के लिए पुलिस विभाग की तरफ से जाम वाले सम्बंधित स्थल पर दो पुलिस  कर्मी अथवा होम गार्ड्स तैनात किये जायें. जिस पर थाना प्रभारी ने विश्वास दिलाया कि जाम की समस्या से निपटने के लिए बुधबार से ही पुलिस कर्मी  जाम के पिक प्वाइंट पर तैनात किए जाएंगे। वहीं पीटीए अध्यक्ष पप्पू सत्या ने एचआरटीसी के अड्डा प्रभारी रमेश गुप्ता से मुलाकात कर उनके ध्यान में लाया कि आनी राजकीय महाविद्यालय में छात्रों की भारी संख्या है जिन्हें कालेज जाने आने के लिए परिवहन निगम की बस पर्याप्त नहीं है।उन्होंने अड्डा प्रभारी से समस्या के समाधान के लिए बच्चों की सुबिधा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज के लिए प्रातः 9 बजे एक अतिरिक्त बस चलाने का आग्रह किया।जिस पर अड़ा प्रभारी रमेश गुप्ता ने पीटीए कमेटी को आश्वस्त किया कि रोवा से हरीपुर के बीच यदि जाम की समस्या हल हो जाती है तो निगम द्वारा बुधवार से कॉलेज के लिए एक अतिरिक्त बस की सुबिधा शुरू की जाएगी इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष पप्पू सत्या के साथ उपाध्यक्ष छविंद्र शर्मा. मुख्य सलाहकार गुलाब वर्मा व सदस्य चमन शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *