शहीद डोला राम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान का काम हुआ शुरू

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ कुल्लू।  लम्बे समय से आनी के निथर स्थित शहीद डोला राम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की दुर्दशा को लेकर सभी क्षेत्र के कब्बडी और बॉलीबॉल में राज्यस्तर पर खेले खिलाड़ी बेहद चिंतित थे। उनका कहना था कि खेल मैदान की बदतर हालत के चलते  क्षेत्र के प्रतिभाशाली  खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए सही मैदान नहीं मिल पा रहा है।  हालांकि पूर्व में इसी मैदान से निथर क्षेत्र के कई नामी खिलाड़ी आगे निकले है. जिन्होंने निथर क्षेत्र का नाम चमकाया है।उनमें मदन गोस्वामी. स्वर्ण कटोच.भीमसेन.जियालाल.दर्शन ठाकुर.गुलाब सिंह .माधो राम.मदन मेहता.तथा व्यास आदि के नाम शामिल हैं। विद्यालय के कर्मठ एवम अनुभवी प्रधानाचार्य धर्म पाल ने कहा कि उन्होंने स्कूल के खेल मैदान को अच्छे ढंग से विकसित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए है।उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों तथा खिलाड़ियों को एक अच्छा खेल मैदान व मंच बने उसके लिए स्कूल प्रशासन प्रयासरत है।  वहीं लोक निर्माण विभाग उमण्डल निथर के  सहायक अभियंता जय कुमार शर्मा ने कहा कि जमा दो स्कूल निथर के खेल मैदान के विकास के  लिए दस लाख की राशि स्वीकृति हुई थी.जिसके  टेंडर लगा दिए गए हैं. टेंडर के अनुरूप तीन लाख रुपए  की राशि पहले खर्च की जा चुकी है. जबकि शेष सात लाख रु की राशि का  टेंडर भी  अवार्ड हुआ है और जिसके तहत सम्बन्धित ठेकेदार के माध्यम से मैदान को बेहतर ढंग से विकसित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *