एक सौ से अधिक आई शिकायतें, अधिकांश का मौके पर समाधान

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ कुल्लू।   मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कटराईं में आज मंत्री जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा, कला,  भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। यह कार्यक्रम कटराईं तथा दवाड़ा ग्राम पंचायत के लोगों की समस्याओं की सुनवाई करने के लिए रखा गया था। कार्यक्रम में इन पंचायतों के विभिन्न गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और लगभग 110 आवेदन व समस्याएं मंत्री के समक्ष बारी.बारी से लोगों ने प्रस्तुत की ‌। शिक्षा मंत्री ने एक एक शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ चर्चा करके उसके समाधान अथवा शीघ्र निपटारे के लिए कहा। लोगों ने बहुत सारी मांगे भी मंत्री के समक्ष रखी जिन्हें अगली कार्रवाई के लिए मंत्री ने संबंधित विभागों को  दिशा निर्देश दिए।  इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि उनका प्रयास मनाली विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा क्षेत्र बनाने को लेकर है।  उन्होंने कहा कि मंत्री जनता के द्वार कार्यक्रम को मनाली विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा और लोगों की समस्याओं को सुनवाई करके मौके पर अधिकारियों को इन्हें हल करने के निर्देश दिए जाएंगे। इस पर मंत्री ने कहा कि 63 केवीए की क्षमता को बढ़ाकर 100 केवीवीए किया जा रहा है और एक अन्य 100 केवीए का ट्रांसफार्मर भी इस गांव में स्थापित किया जाएगा। वार्ड पंच निशांत राणा ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 3 में पानी की नाली बनाने का मामला उठाया और इस पर विभाग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित कर दी गई हैं और माह दिसंबर के अंत तक  इसका कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। वार्ड पंच ने कटराईं में शेष  घरों को जल जीवन मिशन के तहत पानी के नल प्रदान करने की बात कही और मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगले डेढ़ 2 महीने के दौरान सभी घरों को कवर कर लिया जाएगा। दवाड़ा के फिल्टर टैंक को चेक करने के लिए मंत्री ने विभाग को निर्देश दिए। पंचायत समिति सदस्य हेमा ठाकुर ने कटराईं में सेटेलाइट जंक्शन पर साइन बोर्ड लगाने तथा नियमित पुलिस की तैनाती करने को कहा। मंत्री ने इस संबंध में विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि यह सभी कार्य शीघ्र किए जाएं।। सनोड़ गांव में पानी की समस्या का मामला भी उठा जिस पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए जल्द से इस समस्या का समाधान करने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *