सुरभि न्यूज़ आनी। आनी विधानसभा के अति दुर्गम क्षेत्र खरगा में 73वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।स्थानीय खरगा पँचायत के युवा एवं कर्मठ प्रधान नेसू राम विमल ने बताया कि उनके दुर्गम क्षेत्र में यह कार्यक्रम पहली बार उपमण्डल स्तर पर मनाया जा रहा है।कार्यक्रम में आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरीलाल सागर बतौर मुख्यातिथि के रूप में तिरंगा फहराएंगे।प्रधान नेसू राम विमल ने बताया कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाल के प्रांगण में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व विधायक बक्खन – खरगा सड़क के दुसरे चरण का उद्धघाटन करेंगे और 20 लाख रु की लागत से बनने बाली एम्बुलेंस सड़क सरआगे से सौर का शिलान्यास करेंगे ।

इसके अलावा 6 लाख रु की लागत से निर्मित महिला मण्डल भवन नाल का विधिवत उद्धघाटन भी करेंगे । वहीं विधायक किशोरीलाल सागर ग्राम पंचायत खरगा के काजू खड्ड में 2 लाख रु की लागत से निर्मित मिनी फ्लाईओवर (पैदल पुली) का उद्घाटन. 6 लाख रु से बनने बाले महिला मण्डल भवन टिकरी 6 लाख , 7 लाख से खरगा , 6 लाख से तांदी तथा तथा 6 लाख से ही बनने बाले डाबर महिला मंडल भवन का शिलान्यास करेंगे।

इसके साथ सामुदायिक भवन ( खरगा 6 लाख , नाल.. 6 लाख , मोचका.. 6 लाख का ऑनलाइन शिलान्यास भी सभास्थल नाल से करेंगे । प्रधान नेसू राम विमल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर विधायक किशोरीलाल सागर जनता को संबोधित करेंगे।इस दौरान स्कूली बच्चों. महिला मण्डलों व अन्य सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।