चौहार घाटी व छोटाभंगाल में भारी वर्षा से भूस्खलन से तबाह हुई नगदी फसलें

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में लगभग एक सप्ताह से वर्षा का सिलसिला जारी है। वीरवार को दिनभर मौसम साफ़ रहा मगर रातभर से शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे तक जमकर वर्षा हुई जिससे वर्षा ने खूब तवाही मचाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी कोहड़ पंचायत के चेलरा दी मलाह गाँव के वच्चन सिंह तथा राजेन्द्र प्रसाद की लगभग आधा कनाल उपजाऊ जमीन भूस्खलन होने से गोभी, आलू तथा राजमाह की फसल बर्वाद हो गई है।| वहीँ इसी गाँव की धूपो देवी के मकान के घर आगे उपजाऊ जमीन का डंगा भूस्खलन होने से ढह गया है जिससे बन्द गोभी की फसल बह जाने से लगभग एक लाख रूपए का नुक्सान हो गया है। साथ में इसी गाँव के हंसराज की लगभग पन्द्रह कनाल उपजाऊ जमीन में पांच कनाल उपजाऊ जमीन भूस्खलन होने से बह गई है जिससे बंद गोभी तथा राजमाह की फसल भूस्खलन के मलबे में पूरी तरह दब गई है जिस कारण उनका लगभग तीन लाख का नुक्सान हो गया है। प्रभावित वच्चन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, धूपो देवी तथा हंस राज ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय बार्ड सदस्य गुरदेव सिंह तथा स्थानीय पटवारी को दे दी है। इस बारे में तहसीलदार मुल्थान पीसी कौंडल का कहना है कि इसके बारे में सूचना मिल गयी है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों के नुक्सान का मुआयना करने तथा रिपोर्ट तैयार करने के लिए स्थानीय पटवारी को आदेश दे दिए गए है। उन उन्होंने सभी प्रभावितों को आश्वासन दिया है कि उन्हें नुक्सान की भरपाई के लिए सरकार से मिलने वाली सहायता अवश्य ही प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *