Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
उपमण्डल स्तरीय रेड क्रॉस सोसायटी की एक विशेष बैठक शुक्रवार को उपमंडल कार्यालय आनी में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एवं एसडीएम नरेश कुमार वर्मा ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों व कर्मचारियों सहित विभिन्न संगठनों के समाज सेवियों ने भाग लिया। इस मौके पर एसडीएम नरेश वर्मा ने रेड क्रॉस सोसायटी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और इसके मेन ऑब्जेक्टिव के बारे में भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आनी में उपमण्डल स्तर पर रेड क्रॉस सोसायटी का विस्तारीकरण किया जाना है जिसके लिए कार्यालय में सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा कि कोई इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र को भरकर एक हजार रु क़ी राशि जमा कर.रेड क्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्यता ले सकता है।उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी का मुख्य उद्देश्य विकट परिस्थिति में असहाय लोगों की मदद करना है और रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से समय समय पर जनता के हित के लिए मल्टीस्पेशलिटी कैम्प तथा रेड क्रॉस मेलों का भी आयोजन किया जाता है उन्होंने आनी क्षेत्र के लोगों तथा विभिन्न संगठनों से रेड क्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्यता लेने का आह्वान किया है।