एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान  3834  करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया और 0.45 रुपए प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा 

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

फरीदाबाद 

भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का एक मिनी रत्न श्रेणी- I उद्यम एनएचपीसी लिमिटेड ने अपने निदेशक मंडल के अनुमोदन से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए लेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा की है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के 3538 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में एकल आधार पर कर पश्चात  लाभ  (पीएटी) 3834 करोड़ रुपए अर्जित किया है जो कि पिछले वित्त वर्ष  से 8% अधिक है। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के समेकित शुद्ध लाभ 3524 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में 3890 रुपए रहा, जिसमें 10%. की वृद्धि दर्ज की गई। एनएचपीसी के  पावर स्टेशनों ने वित्त वर्ष 2022-23 में 24907 मिलियन यूनिट (एमयू) विद्युत उत्पादन किया है।

निदेशक मंडल ने 1.40 रुपए प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 0.45 रुपए के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। तदनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल लाभांश रुपए 1.85 प्रति शेयर है।

वर्तमान में, एनएचपीसी लिमिटेड के 25 पावर स्टेशनों की कुल संस्थापित क्षमता 7097.2  मेगावाट है और कंपनी 10489 मेगावाट की कुल संस्थापित क्षमता वाली 16 परियोजनाओं का निर्माण कर रही है। कंपनी के पास 5882 मेगावाट की कुल क्षमता वाली 12 परियोजनाएं मंजूरी चरण में और 890 मेगावाट की कुल क्षमता वाली 2 परियोजनाएं सर्वेक्षण व अन्वेषण चरण के अधीन हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *