सुरभि न्यूज़, कुल्लू ।
युवक मंडल बाशिंग ने गांव बाशिंग में नाग मंदिर के प्रांगण में सफाई का काम किया । यह सफाई का काम पंचायत पंच जयदेव जी की अध्यक्षता में किया गया । मंदिर के प्रांगण में काफी समय से घास व अन्य प्रकार का कचरा इकठ्ठा हो गया था और प्रांगण में बहुत ही पथर पड़े होने के कारण काफी जगह की कमी हो गई थी । इसी के कारण मंडल के सदस्यों ने मिलकर जगह को साफ कर, पथरों को हटा कर एक साफ प्रांगण का निर्माण किया । इसमें काम में पंचायत पंच जयदेव जी , मंडल प्रधान प्रीतम चंद जी , मंडल सचिव सुनील कुमार व अन्य सदस्यों ने मिलकर अपना पूरा सहयोग किया । मंडल बाशिंग ने गांव बाशिंग में नाग मंदिर के प्रांगण में सफाई का काम किया । यह सफाई का काम पंचायत पंच जयदेव जी की अध्यक्षता में किया गया । मंदिर के प्रांगण में काफी समय से घास व अन्य प्रकार का कचरा इकठ्ठा हो गया था और प्रांगण में बहुत ही पथर पड़े होने के कारण काफी जगह की कमी हो गई थी । इसी के कारण मंडल के सदस्यों ने मिलकर जगह को साफ कर, पथरों को हटा कर एक साफ प्रांगण का निर्माण किया । इसमें काम में पंचायत पंच जयदेव जी , मंडल प्रधान प्रीतम चंद जी , मंडल सचिव सुनील कुमार व अन्य सदस्यों ने मिलकर अपना पूरा सहयोग किया ।