सरवरी पार्क में दो दिवसीय शित्ररात्री मेला संपन्न पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़,  कुल्लू।

एक ओर जहां छोटी काशी कही जाने वाली मंडी में शिवरात्री मेले की धूम मची है। वहीं, कुल्लू के सरवरी पार्क में भी धूमधाम से शिवरात्री मेला संपन्न हुआ। इसमें पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मेले का आयोजन दो दिनों तक होता है। इस अवसर पर भूतनाथ मंदिर कमेटी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगम महा कमेटी के अध्यक्ष दानवेंद्र सिंह ने बताया कि यह मेला कुल्लू का सबसे पुराना मेला है। इस मेले में लगभग 2 दर्जन से अधिक दुकानें लगती थी। लेकिन धीरे-धीरे यह मेला लुप्त होने की कगार पर था। इसे बचाने के लिए भूतनाथ मंदिर कमेटी आगे आई। अब कमेटी इस मेले का आयोजन हर वर्ष कर रही है। उन्होंने बताया कि इस बार अखाड़े से देवता धु्रव ऋषि ने भी और फागू देवते ने पहली बार मेले में शिरकत की है। आगे भी इसी प्रकार से इस मेले को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संगम महादेव कमेटी को 5000 की सहयोग राशि भी प्रदान की गई।
बीओ,,, वहीं पूर्व सांसद व पूर्व विधायक महेश्वर ने बताया कि यह मेला सबसे पुराना मेला है लेकिन आर्थिक संकट के फलस्वरुप धीरे-धीरे यह मिला मात्र एक रसम रह गई उन्होंने कहा कि जो भूतनाथ मंदिर कमेटी बनी है और जब से देवी देवताओं का काम कमेटी ने संभाला है तब से लेकर मेले में काफी विस्तार हुआ है और आज स्तर तक पहुंचा है एक देवता के स्थान पर आज ही देवता यहां पर मेले में शिरकत करते हैं और मेला कमेटी के द्वारा सभी व्यवस्था की जाती है उन्होंने कहा कि इस मेले को करवाने में विशेष योगदान स्वर्गीय प्रेम कौंडल का रहा है।