सुरभि न्यूज़, मनाली।
पूर्ण चंद पोहलू को एक बार पुनः हिमांचल टैक्सी ओपरेटर यूनियन की कमान मिल गई है । रविवार को हिमांचल टैक्सी ओपरेटर यूनियन के चुनाव प्रधान , उपप्रधान, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए हुए यूनियन के 1977 मतदाता थे जिसमें से 1525 सदस्यों ने ही अपने मत का प्रयोग किया । मतों की गिनती सोमवार सुबह 12 आरंभ हुई भारी वारिश और कड़ाके की ठंड के वावजूद भी टैक्सी ओपरेटर माल रोड पर नतीजों का इंजतार करते रहे। दोपहर वाद 5 बजे सभी पदो के मतों की गणना पूरी हुई तथा जिसमें पूर्ण चंद उर्फ पोहलू को अपने निकटतम प्रतिद्धंदी राजा से 156 मतों से जीत हासिल हुई और तीसरी बार यूनियन की कमान मिली ।
उपप्रधान पद भी पूर्ण चंद को जीत हासिल हुई अपने निकटतम प्रतिद्धंदी किरण से 101 मतों से जीत हासिल हुई । सचिव पद पर संदीप वर्मा चुने गए अपने निकटतम प्रतिद्धंदी मकर धवज से 419 मतों से जीत हासिल की ।
कोषाध्यक्ष पर कुर्मदत ने जीत हासिल की अपने निकटमतम प्रतिद्धंदी पवन से 22 मतों से जीत हासिल की।
2021-03-23