प्राथमिक उपचार सहित सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रशिक्षण। केबिनेट मन्त्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय करेंगे खेलकूद की फाइनल प्रतियोगिता का उद्घाटन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, केलांग।
स्नो फ़ेस्टिवल 70 वें दिन के अन्तर्गत आज दो दिवसीय होम स्टे प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन। प्राथमिक उपचार सहित सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रशिक्षण। केबिनेट मन्त्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय करेंगे खेलकूद की फाइनल प्रतियोगिता का उद्घाटन।

उपायुक्त ने कहा स्नो फेस्टिवल के लिए हमें स्कोच अवार्ड का सिल्वर मेडक भी मिला है। अटल टनल से लोगों को लाभ मिल रहा है। भविष्य में इसमें पर्यटकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।  पथ परिवहन निगम के ‘राइड विद प्राइड’ स्किम से पर्यटकों को फ़ेस्टिवल में पहुंचाएंगे। स्नो फ़ेस्टिवल में नारी शक्ति का बहुत योगदान है। हम स्थानीय हैंडीक्राफ्ट को भी बढ़ावा देंगे , कुछ स्वयंसेविओं को मंडी प्रशिक्षण के लिए भेजकर मास्टर ट्रेनर बनाएंगे। उन्होंने बताया कि होमस्टे संचालकों को अच्छी सेवाएं देकर अपनी पहचान बनानी पड़ेगी। कूड़े की समस्या के लिए हमें पहले ही तैयार रहना पड़ेगा। सूखे कूड़े को हमे अलग से रखें ताकि उसका उचित निष्पादन आसान हो सके। पार्किंग की व्यवस्था भी होम स्टे में अपनी करें ताकि सड़क पर गाड़ियां न खड़ी हों। यहां के हस्तशिल्प की वस्तुओं को ऐसे पैकेजिंग करें ताकि पर्यटक उनको निशानी के तौर पर खरीद कर ले जाएं। पुराने धरोहर वस्तुओं को भी गांवों में सामुदायिक रूप से प्रदर्शन के लिए रखें, ताकि पर्यटकों को भी इसकी जानकारी मिल सकें। डॉ मनोज व डॉराकेश परिहार ने हाई एल्टीट्यूड सिकनेस की समस्या एवं इसके प्राथमिक उपचार, किसी भी दुर्घटना की स्थिति में बचाव कार्य एवं प्राथमिक उपचार सहित हृदयाघात की की स्थिति में सीपीआर तकनीक द्वारा जीवनरक्षा की तकनीक प्रयोग करना भी सिखाया। उन्होंने जीवंत प्रदर्शन कर जानकारियां  दी तथा आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के बारे में भी जानकारी दी। हिम ऊर्जा के अधिकारी ने सौर ऊर्जा उपकरणों के बारे में प्रदर्शन देकर जानकारी दी। ज़िला पर्यटन अधिकारी रमन शर्मा,  ने   सभी  प्रशिक्षुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीडीओ भानुप्रताप, ज़िला युवा समन्वयक राम सिंह, आरएम मंगल भी उपस्थित रहे।