सुरभि न्यूज़, चम्बा।
बीती रात जिले की चुराह घाटी की जुनास पंचायत के तहत सुइला गांव में पुराने लकड़ी के मकान में लगी भीषण आग के चलते एक ही परिवार के चार सदस्यों पति,पत्नी और 2 बच्चों की असामयिक मृत्यु पर विधान सभा उपाध्यक्ष डॉ हंस राज ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में पूरे परिवार की मृत्यु अत्यंत दुखद है। ईश्वर उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति से उबरने में मदद करे। इस दुर्घटना में देस राज(28), डोलमा (26), रितिक (5) और मनोज(3) की मृत्यु हुई है और आग से 9 मवेशी भी जल गए। विधान सभा उपाध्यक्ष ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया था। स्थानीय लोग भी मौके पर रवाना हुए। उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 50 हजार की राशि, रोजमर्रा की जरूरत का सामान और राशन भी प्रदान कर दिया गया है।
कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए चयन प्रक्रिया स्थगित
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चंबा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला से संबंधित दो युवाओं को वार्षिक डीसीए/ डीटीपी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए चयन प्रक्रिया 31 मार्च को निर्धारित की गई थी। इस चयन को कोरोना महामारी के संक्रमण से एहतियातन अब सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार 4 अप्रैल तक स्थगित किया गया है।
3 अप्रैल को होने वाला साक्षात्कार स्थगित
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि पायनियर्स एमब्रोइडर लिमिटेड कंपनी काला अंब द्वारा ट्रेनी के 100 पद भरने के लिए 3 अप्रैल को जिस साक्षात्कार को जिला रोजगार कार्यालय चंबा में निर्धारित किया गया था उसे अवकाश के चलतेे अब स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही अगली तिथि निर्धारित की जाएगी।