अन्तराष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नगर जिला कुल्लू में  निकोलस रौरिक की पुत्र बधु देविका रानी की 113वीं जन्म शताबदी मनाई

Listen to this article

कुलभूषण अवस्थी

(पतलीकुहल) अन्तराष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नगर जिला कुल्लू में  दिनांक 30 मार्च 2021 को निकोलस रौरिक की पुत्र बधु देविका रानी की 113वीं जन्म शताबदी मनाई गई। इस अवसर पर रुस की कलाकार मीरा की चित्रकला व देविका रानी के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन ग्रामं पचंायत नगर के नव निर्वाचित प्रधान प्रदीप ठाकुर के कर कमलों अतिथि के रुप में समाज सेविका मीरा आचार्य ने शिरकित की। कार्यक्रम का आगाज कृष्ण मन्दिंर ढावा के पुजारी जयदेव आचार्य के साथ आरम्भं हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप ठाकुर ने नगर पंचायत की ओर से रौरिक ट्रस्ट के साथ हर संम्भव सहयोग की बात कही।

इस अवसर पर भारतीय कयुरेटर रमेश चन्द्रंा रशियन क्युरेटर लारिसा सुरगिना जयदेव आचार्य व मीरा आचार्य ने अपने विचार रखे व देविका रानी को याद किया। हेलेना रौरिक आर्ट अकादमी के अध्यापक वर्ग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुती दी। भारतीय क्युरेटर ने कहा कि देविका रानी जो निकोलस रौरिक के पुत्र स्वेतास्लात की पत्नी थी। रौरिक ट्रस्ट के विकास मे बहूमुल्य योगदान रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट डीड के अन्तर्गत ला कर अन्तराष्ट्रीय पहचान दिलाई। भारतीय क्युरेटर रौरिक ट्रस्ट में पार्किगं नगर चैक से पार्किंग व शुल्भ शौचालय के लिए नगर पंचायत से सहयोग की मांग की। इस अवसर पर नगर के गणमान्य व कला प्रेमी वर्ग उपस्थित रहा।