टोल प्लाजा डोहलूनाला से एंट्री पर 10 प्रतिशत की वृद्धि का कांग्रेस पार्टी ने किया कड़ा विरोध 

Listen to this article

कुलभूषण अवस्थी (पतली कुहल) टोल प्लाजा डोहलूनाला से एंट्री पर 10 प्रतिशत की वृद्धि का कांग्रेस पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है ।पार्टी के जिला कुल्लू प्रवक्ता उपकार ब्यास ने जारी ब्यान में कहा कि पहले तो टोल प्लाजा ही बिना मापदंडो के आधार बनाया गया उपर से स्थानीय जनता को भी कोई रियायत टोल एंट्री में नहीं दी गई परन्तु अब सीजन की शुरूआत में ही टोल एंट्री में वृद्धि कर दी गई है । उन्होने कहा कि आम जनता ने टोल प्लाजा के खिलाफ आंदोलन भी किए मगर प्रदेश सरकार आमजन की आवाज को दबाकर नैशनल हाइवे अथोरिटी को मनमानी करने दे रही है । उन्होने कहा कि प्रदेश सहित देश भर में कहीं भी टोल प्लाजा एंट्री के रेट नहीं बढ़ाए गए मगर एकाएक डोहलूनाला टोल प्लाजा एंट्री के रेट बढ़ाए जाने से ठेकेदार को सीधा फायदा पहुंचाया जा रहा है । उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी 10 प्रतिशत एंट्री टैक्स बढ़ाए जाने का विरोध करती है व प्रदेश सरकार से मांग करती है कि नैशनल हाईवे को इस फरमान को वापिस लेने के लिए नोटिस जारी करे अन्यथा टोल प्लाजा पर पार्टी जिला स्तर पर आंदोलन छेड़ेगी ।