सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बीते दिनों पार्वती नदी में मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। वहीं कुल्लू पुलिस की टीम ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। शव की पहचान 20 साल के रोहित निवासी दिल्ली के रूप में हुई ह जो फरवरी माह में पार्वती नदी में बह गया था। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बीते दिनों जारी पुलिस की टीम ने पार्वती नदी से एक शव बरामद किया था वही उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जहां पर फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी कार्रवाई पूरी की थी। वहीं बीते माह गुमशुदा हुए व्यक्तियों के परिजनों से जब संपर्क किया गया तो दिल्ली से रोहित के परिजन कुल्लू आए और उन्होंने शव की भी शिनाख्त की। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अब शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
युवक ने फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी की कोशिश, परिजनों ने बचाई जान
कुल्लू । जिला के करजां निवासी युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन परिजनों ने युवक को समय रहते अस्पताल पहुुंचाया जिस कारण उसकी जान बच गई। मामला उझी घाटी के करजां गांव का है, जहां एक 25 वर्षीय युवक सूरज पुत्र नारायण दत्त एक स्थानीय मेले से सुबह के करीब तीन बजे अपने घर लौटा और घर पहुंचकर खाना खाया और घर की नीचली मंजिला के कमरे में सोने चला गया। कुछ समय बाद जब युवक की मां नीचे गई तो देखा कि बेटे ने गले में फांसी का फंदा लगाया है और वह लटका हुआ है। जिसके चलते परिजनों ने उससे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहा, उसकी हालत ठीक बतायी जा रही है। लिहाजा, युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसको लेकर युवक से ब्यान लेने की कोशिश की जा रही है।