बजौरा चेक पोस्ट में बोलबो बस से यूपी का  युवक  साढे 6 किलोग्राम  चरस के साथ  गिरफ्तार  

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू जिला के बजौरा चेक पोस्ट में पुलिस ने एक उत्तर प्रदेश के युवक को साढे छह किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बजौरा चेक पोस्ट में जब पुलिस टीम नाकेबंदी पर थी तो इस दौरान जब एक वोल्वो बस मैं बैठे यात्रियों की तलाशी ली गई तो इस दौरान एक 20 वर्षीय खुश बिंद पुत्र रामकुमार निवासी मणिपुर खुरड डाकघर बांसी तहसील नारायणी जिला बांदा उत्तर प्रदेश की जब तलाशी ली गई तो उसके पास 6 किलो 528 ग्राम चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि यह वोल्वो बस भुंतर की तरफ से आ रही थी। उन्होंने बताया कि युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवक चरस को कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था इसकी भी पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।