सुरभि न्यूज कुल्लू । कुल्लू में कार्य कर रहे सहकारी सभाओं के लिए अब हर ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। जिला कुल्लू सहकार संघ के साधारण अधिवेशन में इस बात पर चर्चा की गई और सालाना बजट भी पेश किया गया जिला कुल्लू के सरवरी सिथत सहकार भवन में जिला कुल्लू सहकार संघ का साधारण अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अधिवेशन की अध्यक्षता पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर के द्वारा की गई। वहीं अधिवेशन में जिला भर के 5 ब्लॉकों से आए सहकारी सभाओं के सदस्यों ने भाग लिया। जिला कुल्लू सहकार संघ के उपाध्यक्ष डोला सिंह महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश में जो विभिन्न सोसाईटियां हैं और वो धारा 118 के तहत अपनी जमीन नहीं खरीद सकतीं हैं।
उस पर प्रस्ताव पास किया गया और राहत की मांग की गई। वहीं जिला में जो बुनकर सोसाइटियों में क्रेडिट लिमिट बनी हुईं हैं। उनका ब्याज दर कम करने के लिए कांगड़ा बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य प्रेमलता ठाकुर ने प्रयास किए गए। साथ ही ब्याज दर को 11 प्रतिशत से घटाकर 9 प्रतिशत किया गया। जिसके लिए प्रेमलता ठाकुर का आभार व्यक्त किया गया है। वही, जनरल हाउस में यह भी निर्णय लिया गया है कि जिला कुल्लू के पांच ब्लॉक में भी एक दिन का शिविर लगाया जाएगा। जिसमे सभी सभाओ को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा गौर रहे कि जिला कुल्लू सहकार संघ के द्वारा एक मांग पत्र भी प्रदेश सरकार को भेजा गया। जिसमें सहकारी सभाओं की मांगों को जल्द पूरा करने का भी प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया है।