42,147 लोगों को लग चुकी है वैक्सीन : डॉ. सुशील चन्द्र

Listen to this article

सुरभि न्यूज़  कुल्लू। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डाॅ. सुशील चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अभी तक कुल 42,147 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 4619 स्वास्थ्य कर्मी, 3101 फ्रंटलाईन वर्कर्ज, 21685 वरिष्ठ नागरिक जबकि 45 से 59 आयुवर्ग के 8584 लोग शामिल हैं।

वैक्सीनेशन का कार्य जिला के पांचों चिकित्सा खण्डों के सभी अस्पतालों में किया जा रहा है। 45 साल आयु से अधिक के सभी लोगों से अपील की गई है कि वह अपने आप को वैक्सीन लगवाने के लिए पोर्टल पर पंजीकृत करें और मोबाईल पर संदेश के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर कोरोना की डोज प्राप्त करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वैक्सीन के प्रति लोगों में किसी प्रकार की भ्रांतियां नहीं होनी चाहिए। यह पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन मास्क का उपयोग नहीं छोड़ना होगा।l