सुरभि न्यूज़ कुल्लू। तीर्थन घाटी की दूर दराज की ग्राम पंचायत शिल् में गत वर्ष शहीद हुए गरुली गांव के सैनिक लगन चन्द की याद में स्थानीय खेलकुद एवं पर्यटन विकास समिति द्वारा शहीद लगन चन्द क्रिकेट मेमोरियल कप का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बंजार विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक सुरेन्द्र शौरी ने विधिवत रूप से रिबन काट कर इस खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। 8700 फीट की ऊँचाई पर घने जंगलों के बीच स्थित खूबसूरत प्राकृतिक मैदान, भिंडी थाच निकट भविष्य में पूरी घाटी के लिए एक अहम पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। विधायक सुरेन्द्र शौरी ने अपने संबोधन में कहा कि गत वर्ष शहीद हुए गरूली गांव के युवा सैनिक लगन चन्द की स्मृति में उनके शहीदी दिवस 7 अप्रैल से ही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खाने व ठहरने का इंतजाम समिति द्वारा उचित शुल्क पर किया गया है। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने तथा सेना में जाने के लिए प्रेरित करना है। यह आयोजन एक श्रद्धांजलि के साथ साथ घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहद प्रशंसनीय प्रयास है। ग्रामीण स्तर पर यह पहला प्रयास है कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के लिए रहने व ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है। युवा विधायक ने अपनी टीम बनाकर ओपनिंग मैच खेला व शानदार जीत के साथ कप का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगता के आयोजन को सफल बनाने के लिए विधायक सुरेन्द्र शौरी ने 1 लाख रु0 की राशि स्थानीय खेलकूद व पर्यटन स्मीति को देने की घोषणा की। इस मौके पर स्थानीय जनता में भारी उत्साह व जोश देखने को मिला। स्थानीय महिला मंडलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
2021-04-08