कुलभूषण अवस्थी मनाली। मनाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बराण के हर घर को जल सुविधा प्रदान करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 5.95 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को देर सायं ग्राम पंचायत बराण के लोगों के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक परिवार को स्वच्छ पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और अगले साल तक सभी घरों में नल और नल में जल सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रधान मंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बराण गांव को एनएच 21 से जोडक़र लोगों की सालों पुरानी मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि 8 करोड़ की लागत से 17 मील पुल बनकर तैयार हो चुका है। इससे अनेक गांवों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बराण ग्राम पंचायत में करोड़ों के विकास कार्य चले हैं। मनरेगा में लगभग एक करोड़ की विभिन्न योजनाओं के काम जारी हैं। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने नदी के समीप क्रेट वॉल का कार्य मनरेगा में करने के लिए खंड विकास अधिकारी को कहा। बराण ग्राम पंचायत में बिजली के अपग्रेडेशन पर 30.60 लाख की राशि व्यय की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य जारी है। सामुदायिक भवन का दो लाख की लागत से कार्य किया जा रहा है। लाली देवी के घर से सुभाष के घर तक एम्बुलेंस सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। खेल के मैदान का कार्य भी चला है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बराण के लोगों की मांग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा प्रदान की गई है। दंत चिकित्सक की सेवाएं लोगों को इस स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने मौके पर बारी बारी से ग्राम पंचायत बराण के लोगों की छोटी छोटी समस्याओं पर सुनवाई की। अधिकारियों के सहयोग से लोगों की समस्याओं का समाधान किया। गोविंद ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों के साथ मिलन के उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत में जन सुनवाई के कार्यक्रम रखें हैं ताकि कोरोना संकट के बीच सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा जा सके और लोगों की समस्याओं का उनके घर द्वार पर समाधान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पहले विवाह शादी,मेल त्यौहार व देव कार्यों के दौरान गांव के लोगों से मिलना जुलना रहता था, लेकिन पिछले साल जब कोरोना का कहर बरपा तो ये सारी व्यवस्थाएं अक्समात बदल गई। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि छोटा सा विषाणु पुरी दुनिया की आर्थिकी को झकझोड़़ कर रख देगा। कोरोना संकट से निपटने के लिए तैयारियां भी नहीं थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान सारी व्यवस्थाएं बनाने का समय मिला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार से कोरोना संकट के दौरान देश को बचाया, व दुनियाभर में मिसाल बन गया। अब कोरोना वैक्सीन भारत में ही तैयार करके प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से देश का मान दुनियाभर में बढ़ाया है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में गोविंद ठाकुर विकास के कार्यो को करने के लिए दिन.रात जुटे हैं। शिक्षा जैसे बड़े विभाग का जिम्मा होने के बाद क्षेत्र के लोगों से उनके घर जाकर मिल रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से हिमकेयर के कार्ड बनवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार पांच लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त इलाज योजना के तहत करती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए पात्र सभी महिलाओं व पुरूषों को स्थानीय प्रधान तथा कल्याण विभाग से संपर्क करके इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। इससे पूर्व, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान धनी देवी ने स्वागत किया जबकि उप प्रधान कुंज लाल ठाकुर ने पंचायत की विभिन्न समस्याएं तथा विकास का ब्यौरा मंत्री के समक्ष रखा। मंडलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, एसडीएम रमन घरसंगी, महामंत्री ठाकुर दास व देवेन्द्र ठाकुर,पंचायत समिति सदस्य पुष्पा कटोच,पंचायत के चुने हुए समस्त प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।