सुरभि न्यूज़ चंबा। राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के बाद जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम के अलावा सभी उपमंडलीय मुख्यालयों और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त डीसी राणा ने आज यहां बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक अब उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित एसडीएम जबकि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान करेंगे। राज्य सरकार द्वारा यह फैसला भी लिया गया है कि इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा एक शपथ ग्रहण की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी एसडीएम (जिला मुख्यालय स्थित उपमंडल को छोड़कर) और पंचायत प्रधान 15 अप्रैल को जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप हिमाचल दिवस कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पूरा पालन किया जाना चाहिए।