सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला कुल्लू के भुंतर थाने में शिकायतकर्ता राकेश कुमार द्वारा एक शिकायत दर्ज की गई जिसमें एक व्यक्ति ने लगभग चार लाख कीमत के दो पैराग्लाइडर्स चुराए हैं और फरार पाया गया जिस पर पुलिस थाना भुंतर की टीम ने जांच की व अलग-अलग पुलिस टीमों ने तब से आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की और इसी कढ़ी में एक टीम ने आरोपी को स्वारघाट पर रोका जो ग्लाइडर के साथ उत्तराखंड भाग रहा था आरोपी सौरभ सिंह करकोटी सुपुत्र सुरेंद्र सिंह करकोटी भीमताल तहसील जिला नैनीताल उत्तराखंड 30 वर्षीय युवक को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लु गौरव सिंह ने की है ।
2021-04-13