सुरभि न्यूज़ चंबा। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि भारत रतन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्श हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे । वह महान व्यक्तित्व के धनी थे। सामाजिक कुरीतियों के प्रति आमजन में जागरूकता को लेकर उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। डॉ हंसराज आज भारत रतन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के उपलक्ष पर अनुसूचित जाति विकास संघ सलूणी द्वारा ग्राम पंचायत सिंघाधार के वरोटी गांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण के लिए डॉ अंबेडकर के प्रति देशवासी सदैव कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवा पीढ़ी को समाज में समानता और सद्भाव के लिए के लिए उनके जीवन-आदर्शों से प्रेरणा भी अवश्य लेनी चाहिए । उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता व मानवीय जीवन में नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों के समावेश के लिए उनके दर्शन को अपनाया जाना आवश्यक है । उन्होंने यह भी कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सक्रिय भूमिका रही । उन्होंने समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों के प्रति जीवन भर संघर्ष किया । विधानसभा उपाध्यक्ष ने उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शख्सियत महान थी। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई भी उनकी विचारधारा से काफी प्रभावित थे । इस अवसर विधानसभा उपाध्यक्ष ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और केक भी काटा। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने विधानसभा उपाध्यक्ष को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विकास संघ खंड सलूणी के अध्यक्ष रतन चंंद, सचिव व मीडिया प्रभारी अंजू धीमान ,मुख्य सलाहकार रसालु राम, संयोजक जय दयाल, अरविंद कुमार , भाजपा आईटी संयोजक मंडल चुराह साहब सिंह व विभिन्न पंचायतों के प्रधान भी मौजूद रहे।
2021-04-14