चार दिवसीय लाहौल दौरे पर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा

Listen to this article

सुरिभ न्यूज केलांग। तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने अपने चार दिवसीय लाहौल दौरे के दौरान आजमयाड़ घाटी के शकोली, चिमरेट, तिंगरेट, करपट, तमलू, उरगोस, छालिंग आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें विभिन्न गांवों में लोगों की जनसमस्याओ को सुना तथा मौके पर ही अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिये। मयाड़ घाटी के दौरे के दौरान डॉ रामलाल मारकंडा ने बताया कि करपट में शीघ्र ही नए पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होनें चिमरेट गांव के दौरे के दौरान बताया कि चिमरेट गांव के रास्ते में पैवल बिछाने, पानी की निकास नालियों एवं खेल मैदान के निर्माण के लिए भी राशि जारी कर दी गई है। डॉ मारकंडा ने यह भी बताया कि महिला मंडल भवन चिमरेट तथा तमलू की मुरम्मत एवं पैनेलिंग कार्य के लिए भी राशि जारी कर दी गई है। डॉ मारकंडा ने तिंगरेट गांव के दौरे के दौरान तिंगरेट में गोम्पा की पैनेलिंग व फलोरिंग के लिए चार लाख रूपये तथा प्राथमिक पाटठशाला तिंगरेट के मुरम्मत कार्य के लिए भी छह लाख रूपये की राशि जारी करने की घोषणा की। उन्होनें मयाड़ घाटी के दौरे के दौरान लोगों की समस्याओं का निदान करते हुए जानकारी दी कि घाटी में संचार व्यवस्था को सुद्धृृढ़ करने की दिशा में भी कार्य किए जा रहे है। अपने दौरे के दौरान डॉ रामलाल मारकंडा ने लोगों से कोविड-19 की दूसरी लहर के खतरे से अवगत करवाते हुए लोगों से प्रदेश सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करने का आग्रह किया। डॉ मारकंडा के मयाड़ घाटी के दौरे के दौरान जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य शमशेर, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बीर सिंह नेगी, नायब तहसीलदार शान्ता कुमार तथा प्रधान ग्राम पंचायत चिमरेट प्रेमदासी भी साथ रहे।