मोडिफाइड साइलेंसर लगे बुलेट मोटरबाइको ने उड़ाई लोगों की नींद

Listen to this article

कुलभूषण अवस्थी पतलीकूहल/। उझी घाटी में इन दिनों मोडिफाइड साइलेंसर लगे बुलेट मोटरबाइक स्थानीय लोगों की नींद उड़ाने लगे हैं। इस कारनामें को अंजाम देने वालों में युवा वर्ग सबसे आगे है। कई लोग तो पंद्रह सोलह साल की उम्र में यातायात नियमों को दरकिनार कर कानून का मखौल उड़ा रहे हैं। ये लोग मास्क तो छाड़ो हेलमेट तक लगाने से गुरेज करते हैं। ऐसे में ये लोग सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों से लेकर एनएच पर दौड़ रहे हैं। खास बात यह है कि पिछले दिनों जिला पुलिस ने ऐसे हुड़दंगिंयों के बुलेेट बाइक के मोडिफाइड साइलेंसर बाउंड कर उन्हें नष्ट भी किया। जिसकी क्षेत्र में भारी चर्चा री। लेकिन कुछ युवा पुलिस की इस कार्रवाई से भी सबक लेने के बजाए बेरोकटोक सरकस की तरह तेजगति चल ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं। पतलीकूहल के एसएचओ अशोक कुमार की अगुआई में कई लोगों के चालान भी काटे गए हैं। उनके पास डोभी के नए पुल पर रात को मोडिफाइड साइलेंसर लगे बुलेट चलाने की शिकायत आई है। जिसपर पतलीकूहल थाना के अतंर्गत आने वाले स्थलों ऐसे लोगों पर नजर रखनी तेज कर दी है। वहीं एसपी कुल्लू गौरव ने बताया कि जिला में किसी को भी यातायात नियमों को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएंगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पहले भी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। आगे भी कानून अपना काम करेगा।