14 घण्टे रैस्क्यू अभियान में 117  वाहनों को पार करवाया बारालाचा दर्रा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ केलांग। लगातार 14 घण्टे तक चले रैस्क्यू आपरेशन के बाद बीआरओ और पुलिस की टीम ने 117 यात्रि वाहनों को बारालाचा दर्रा सुरक्षित पार करवाया है। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि 16 और 17 अप्रैल को बीआरओ परियोजना दीपक 70आरसीसी और लाहौल स्पीति प्रशासन और पुलिस द्वारा एक संयुक्त बचाव अभियान चलाया गया था, जिसमें 22 टेंपो ट्रेवलर सहित 117 यात्री वाहनों को सरचू की ओर बारालचा दर्रे से सुरक्षित पार कराया गया। जो 4 अप्रैल से लेकर लेह की ओर नहीं जा पा रहे थे। चूंकि मनाली-लेह नेशनल हाईवे 003 बंद पड़ गया था। इससे पहले वीरवार रात को पुलिस की एक टीम ने 41 यात्रियों को भी सुरक्षित लाया, जिनमें ट्रक ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री शामिल थे, जो बर्फबारी और वाहनों के ख़राब होने के  कारण किलिंग सराय और बारलाचा दर्रे में कल रात से फंसे हुए थे। उसके बाद भी  बचाव ऑपरेशन जारी था जो 14 घंटे से अधिक समय तक चला और शुक्रवार रात 12 बजे रैस्क्यू आपरेशन समाप्त हुआ। उन्होने बताया कि जिला लेह पुलिस ने वाहनों के सुरक्षित पहुँचने की पुष्टि की है। बचाव दल में जिला प्रशासन के एसडीएम केलांग राजेश भंडारी, पीओ आईटीडीपी रमन शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग नितिन शर्मा और अन्य अधिकारी शामिल थे।