कैबिनेट मन्त्री डॉ मारकंडा ने किया शकोली एवं मडग्रां पंचायतों का दौरा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ केलांग। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने अपने लाहौल दौरे के दौरान उदयपुर उपमण्डल के मडग्रां के गांवों आढ़त, नामु, चारु, रतोली,कोराकी, सलपट,लोबर, मुरिंग, बरदंग,शकोली,पिमल, छातिंग  आदि गांवों का दौरा किया। जनसमस्याओं को सुनने के पश्चात उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर निपटारा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आढ़त में महिला मण्डल भवन, व आढ़त नाले पर पुल के लिए एस्टीमेट बनाकर काम शुरू करने के निर्देश दिए। नामु में लोगों को बायोगेस प्लांट लगाने के लिएआवश्यक  धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अलग से पानी की स्कीम 54 लाख की लागत से, नाबार्ड के अन्तर्गत बनाई जा रही है, जिससे आढ़त, नामु, चारु आदी गांव को लाभ मिलेगा, इन्सुलेटेड पाइप लाइन बिछाकर सर्दियों में पानी जमने की समस्या का समाधान करने की योजना है। उन्होंने कहा कि मडग्रां में जिओ का टाबर स्थापित किया गया है जिसे ऑप्टिकल फ़ाइबर से जोड़कर शीघ्र ही चालू किया जाएगा। रैतोली के फुटब्रिज की मुरमम्मत की जाएगी तथा कोराकी में ड्रेनेज के लिए व्यवस्था की जाएगी। लोबर महिला मण्डल भवन में छत लगाने का भी एस्टीमेट बनाकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर  टीएसी सदस्य शमशेर,पंचायत प्रधान प्रेमदासी, मनी देवी, एक्सईन बीएस नेगी, एसडीओ जलशक्ति सहित अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे।