भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन‌ ने मांगो को लेकर दिया धरना

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भवन एव सडक निर्माण मजदूर यूनियन जिला कमेटी कुल्लू ने अपने मांगो को लेकर जिला श्रम अधिकारी के  कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए भवन एव सड़क निर्माण मजदूर यूनियन कुल्लू के जिला सचिव चमन ठाकुर ने कहा कि श्रमिक कल्याण बोर्ड मे पंजीकृत मजदूरों को पिछले काफी समय से बोर्ड के द्वारा मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं । मजदूरों ने बोर्ड से मिलने वाली सुविधाए इडक्शन हीटर साईकल , सोलरलैप, कबल स्टील डिनरसैट आफलाईन पानी फिल्टर, छात्रवृति आदि के लिए काफी समय से आवेदन किए हैं, परन्तु अभी तक सुविधाएं मजदूरों को नही मिल पा रही हैं । मजदूरों के पंजीकरण प्रक्रिया सरल किया जाएं एवं आवेदन करने के पशचात एक माह में मजदूरों को पंजीकरण कार्ड दिए जाएं। कुछ जिलों में मजदूरों को आवंटित की जाने वाली सामाग्री अभी भी मजदूरों को नहीं बांटी गई हैं उसे तुरन्त आवंटित की जाए।  बोर्ड से पंजीकृत मजदूरों को मिलने वाले लाभों का विवरण पंजीकृत यूनियनों को दिया जाए या बोर्ड की बेवसाईट में दर्शाया जाए ताकि पारर्दशिता रहे। बोर्ड से मिलने वाली पेंशन राशि को बढ़ाकर दो हजार रुपए मासिक किया जाए। इन सभी समस्याओं को लेकर आज प्रदेश के जिला मुख्यालय पर आंशिक प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर बोर्ड समय पर पंजीकृत मजदूरों द्वारा आवेदन की गई किसी भी तरह की सहायता को बांटने मे विलम्ब करेगी तो यूनियन पूरे प्रदेश मे आन्दोलन करेगी जिसकी जिम्मेवारी पूरी तरह से प्रशासन की होगी। इस दौरान राम चन्द, पवन, शेर सिह, ईशरु, राम प्रताप सिह, केशव राम, प्रवीण कुमार आदि ने भी मजदूरों को संबोधित किया।