सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला कुल्लू की सैंज घाटी में पुलिस ने अफीम की खेती नष्ट की है और अफीम की खेती करने वालों पर भी मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम सैंज के रोट गांव से उपर धारा में टीम जब गश्त व भांग तथा अफीम के पौधो की खेती की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान स्थानीय ग्रामीण गुरूदयाल के पक्का मकान के साथ लगती जमीन में सात खेतो में अफीम के पौधो की खेती की गई थी। । विजाई की हुई अफीम के पौधो की गिनती करने पर कुल 16,500 पौधे अफीम के पाये गये। पुलिस टीम ने धारा में भी दीनानाथ नाम के व्यक्ति से सेब के वगीचे के तीन खेतो में अफीम के पौधो की खेती की हुई थी जिसमे अफीम के पौधो की गिनती करने पर कुल 4500 अफीम के पौधे जिनमें फूल व डोडे लगे हुये थे पाए गए। राजस्व विभाग द्वारा निशानदेही करवाई जानी वाँछित है ताकि नियमानुसार कानूनी प्रकिया पूर्ण की जा सके। पुलिस ने फोटोग्राफ ले कर सभी पौधो को उखाड कर नष्ट किया । एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।