सुरभि न्यूज़ ब्युरो
भुंतर, 22 नवम्बर
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस थाना भुंतर की टीम ने दो युवकों को 9 किलो 070 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
कुल्लू पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने नव दुर्गा स्टोन क्रशर के पास हुरला में गश्त के दौरान दो युवकों की तलासी लेने पर उनके कब्जे से 9 किलो 070 ग्राम चरस बरामद की है।
आरोपियों की पहचान डीने राम (30 वर्ष) पुत्र बाजे राम निवासी नौण डाकघर ब्रैहिन तहसील सैन्ज जिला कुल्लू व ईशर सिंह (30 वर्ष) पुत्र चेत राम निवासी पूखरी डाकघर ब्रैहिन तहसील सैन्ज जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। मामले की आगामी छानबीन ज़ारी है।